Skip to main content

Megamenu

अभिगम्यता वक्तव्य

हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि भारत की वेबसाइट सभी प्रयोक्ताओं को प्रयोग की जा रही डिवाइस, प्रौद्योगिकी अथवा योग्यता पर ध्यान दिए बगैर सुलभ हो। यह दर्शकों के लिए अधिकाधिक अभिगम्यता और प्रयोजनीयता मुहैया कराने के उद्देश्य से तैयार की गई है। फलस्वरुप, इस वेबसाइट को वेब-इनेबिल्ड मोबाइल डिवाइसेस, वैप फोन्स, पीडीए और सदृश जैसी विभिन्न डिवाइसों से देखा जा सकता है।

हमने यह सुनिश्चित करने का यथेष्ठ प्रयास किया है कि इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी जानकारी अक्षम लोगों के लिए सुगम हो। उदाहरणार्थ, दृष्टि अक्षमता वाला प्रयोक्ता इस वेबसाइट को सहायक प्रौद्योगिकियों यथा स्क्रीन रीडर्स और मैग्नीफायर्स का प्रयोग करके देख सकता है।

हमारा लक्ष्य प्रयोजनीयता और वैश्विक डिजाइन के सिद्धान्तों का अनुपालना और अनुकरण करना भी है।

पोर्टल में जानकारी के अंश को बाह्य वेबसाइट से लिंक करके भी उपलब्ध कराया गया है। वाह्य वेबसाइटों का रखरखाव उन संबंधित विभागों द्वारा किया जाता है जो इन साइटों को सुलभ बनाने के लिए उत्तरदायी