यह प्रभाग सीमा सुरक्षा बल के हवाई विंग तथा सभी केंद्रीय पुलिस बलों से संबंधित नीति, कार्मिक, प्रचलनात्मक (तैनाती सहित) एवं वित्तीय मामलों से संबंधित कार्य करता है| यह प्रभाग सेवारत एवं सेवानिवृत केंद्रीय पुलिस बलों के कल्याण एवं संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में तैनातियों के मामलों से संबंधित कार्य भी करता है|